वाट्सएप पर अश्लील बातें करने वाला शोहदा पुलिस की गिरफ्त में।


लखनऊ- राजधानी के हुसैनगंज पुलिस ने एक ऐसे शोहदे को गिरफ्तार किया है जो लड़कियों से फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील बातें करता था तथा अपनी पहचान गुप्त रखता था।
प्राप्त समाचार के मुताबिक इसी शोहदे की बातों से तंग आकर कुछ दिनों पूर्व सीमा (परिवर्तित नाम) निवासिनी थानाक्षेत्र हुसैनगंज ने अपनी आपबीती इंस्पेक्टर हुसैनगंज आंनद शुक्ला को बताई जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर हुसैनगज ने उपरोक्त मामले में पीड़िता की तहरीर पर फौरन मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जिसके बाद हुसैनगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बीती रात आरोपी शोहदे रामजी पुत्र प्यारेलाल निवासी बेहेव पोस्ट बलवरगंज थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले आयी जंहा प्रारम्भिक पूंछताछ में शोहदे ने पुलिस को बताया कि उसने जिस नम्बर से लड़कियों से बात की है वह नम्बर उसने दिल्ली से लिया था जिसे उसने जौनपुर आने के बाद पोर्ट कराया था।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शोहदे के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जंहा से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।वहीं पीड़िता ने इंस्पेक्टर हुसैनगंज व उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी है।

No comments

Post a Comment

Home