सहकारी समिति बोर्ड की बैठक में हुई चर्चा

जौनपुर। क्रय विक्रय सहकारी समिति बोर्ड की बैठक सभापति दीपक सिंह माण्टो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्रय विक्रय समिति को मजबूत बनाने, पिछले वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने, शीत गृह जफराबाद बंद होने पर पुनः संचालन की स्थिति तय करने को लेकर चर्चा की गई। जमीन का सीमांकन व चहारदीवारी का प्रस्ताव बनाने के लिए निर्णय लिया गया। सभापति दीपक सिंह ने कहा कि जो खाद लाइसेंसी सही से व्यवसाय नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समिति को अन्य व्यवसायिक गतिविधि से जोड़ने की जरूरत है। जिससे किसानों को लाभ पहुंच सके। इसके अलावा किसानों के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर क्रय विक्रय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, विनय सिंह, अतुल जायसवाल, मोहनलाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, मनोज, बृजराज आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव अशोक श्रीवास्तव ने किया।

No comments

Post a Comment

Home