मां काली मंदिर के वार्षिकोत्सव पर हुआ हवन-पूजन

जौनपुर। जनपद के करंजाकला क्षेत्र के आरा गांव में स्थित काली माता मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया जहां मंदिर की संस्थापक माधुरी राय एवं उनके पति सत्यजीत राय द्वारा सतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकाण्ड विद्वानों द्वारा हवन, पूजन व प्रसाद विरण करके महायज्ञ का समापन किया गया। इस मौके पर माधुरी राय ने बताया कि मंदिर की स्थापना सन् 2004 में लोक कल्याण व दर्शन-पूजन के लिये किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष धार्मिक आयोजन व प्रसाद वितरण का आयोजन होता है। इस अवसर पर हरि नारायण राय, सत्यजीत राय, सीताराम राय, लालचन्द्र राय, शिवमंदिर राय, रपेश्वर राय, मनोज राय, राजू राय, कमलेश राय, आशीष पाठक, सुरेश राय, दिनेश राय, कृष्ण कुमार राय सहित सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home