ईश्वरपुर में शान्ति के लिये किया गया गोवर्धन पूजा, उमड़ी भारी भीड़

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया जहां सैकड़ों लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किये। उक्त गांव के निवासी समाजसेवी लालता प्रसाद के घर पर यह आयोजन हुआ। इस मौके पर पुजारी संजय यादव सहित उनके साथ आये सहयोगी श्यामनाथ पाण्डेय वेद मंत्र पढ़ा जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान बताया गया कि परिवार, गांव सहित क्षेत्र में शान्ति के लिये यह आयोजन होता है। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत आयोजनकर्ता लालता प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर राजेश यादव, रमेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में पत्रकार बृजेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home