अच्छे चरित्र को आचरण में उतारे बिना कल्याण असंभवः शिव दत्त

जौनपुर। आर्य समाज जौनपुर द्वारा आयोजित 118वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आचार्य शिव दत्त पाण्डेय ने कहा कि राम के चरित्र को आचरण में उतारे बिना कल्याण असंभव है। नगर के टाउन हाल के मैदान पर चल रहे सायंकालीन प्रवचन में उन्होंने कहा कि सनातनी प्रवचनकर्ता बहुधा यह कहते मिल जायेंगे कि रामकथा सुनने मात्र से ही कल्याण होता है। इस दौरान उन्होंने राम चरित्र, महाभारत युद्ध पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में आचार्य जुगुल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान दौर में हमें महाभारत के कृष्ण की जरूरत है। प्रवचन के तीसरे दिन आर्य समाज मन्दिर चहारसू पर हवन यज्ञ हुआ जिसके बाद त्रिपाठी ने हृदय स्पर्शी भजनों की झड़ी लगा दिया। अन्त में उपस्थित समस्त प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संतुलन कायम रहता है और अतिवृष्टि एवं अनावृष्टि से मुक्ति मिलती है। पर्यावरण शुद्ध होता है। इस अवसर पर श्याम सुन्दर मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home