जौनपुर के युवाओं व छात्रों ने निकाली कैंडिल मार्च

जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर के सराना गांव में आसिफा नामक नाबालिग बच्ची के साथ हुये सामूहिक बलात्कार व हत्या की चिंगारी धीरे-धीरे शोला बन रही है। इसको लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कैंडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया, वहीं दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठायी गयी। छात्र नेता रमन यादव के नेतृत्व में नईगंज से कैंडिल मार्च निकाली गयी जो वहां चलकर पालिटेक्निक चौराहे, ओलन्दगंज होते हुये जेसीज चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर आशीष यादव, लकी यादव, कुन्दन यादव, मनीष यादव, लालू, शनी, रोहित, सौरभ, शैलेश सिंह, अमन सिंह, इरफान आजमी, सभासद अलमास, मैसर, राहुल यादव, नाटे यादव सहित तमाम छात्र व युवा मौजूद रहे। नगर के पालिटेक्निक चौराहे से छात्रों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया जिन्होंने नगर के विभिन्न मार्गों से कैंडिल मार्च निकाला। पालिटेक्निक से निकली मार्च ओलन्दगंज, जेसीज चौराहा, वाजिदपुर  से होते हुये पुनः पालिटेक्निक चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान युवाओं ने बलात्कारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनका पुतला दहन किया। इस अवसर पर छात्र आयुष सोनकर, गुरू, दीपक गुप्ता, आकाश सोनकर, शिवम पंडित, अरबाज सिद्दीकी, अहान, राज सिह सहित तमाम छात्र व युवा मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home