टेªलर की चपेट में आने से साइकिल व बाइक सवारों की गयी जान

जौनपुर। ट्रेलर और साइकिल सहित मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी। इसको लेकर पूरा जनपद शान्त हो गया। यह घटना मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जंघई मार्ग पर स्थित ताजुद्दीनपुर गांव के पास की है। बताया गया कि सोमवार को एक ट्रेलर कहीं से आ रही थी कि उक्त स्थान पर अनियंत्रित हो गयी। इस हादसे में टेªलर की चपेट में आने से साइकिल व मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोगों की मौत जोरदार टक्कर के बाद कुचलने से हुई है जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उधर दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home