संगीत विद्यालय सुर संगम ने खोली दूसरी शाखा, कलाकारों ने दिखायी प्रतिभ

जौनपुर। संगीत विद्यालय सुर संगम म्यूजिक एण्ड डांस एकेडमी की दूसरी शाखा लिटिल फाक्स स्कूल कलेक्ट्रेट गेट के सामने शुरू हो गयी जिसका उद्घाटन पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रमों की ऐसी महफिल जमी कि उपस्थित लोग निहाल हो उठे। सुप्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा व गायिका शैली गगन अपनी टीम के साथ स्टेज शो पर पहुंची तो दर्शकों की बेताबी और बढ़ गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर व विशिष्ट अतिथि डा. दिलीप सिंह ज्यूरी जज दीवानी न्यायालय रहे। दूसरी शाखा के संयोजक अभिषेक दास और प्रांजल सहाय ने कार्यक्रम की व्यवस्था में चार चांद लगाया तो कशिश श्रीवास्तव ने घुमर डांस पर सबका ध्यान आकर्षित कराते हुये सुर संगम एकेडमी के वजूद को दर्शा दिया। इसके अलावा इप्सिता, रश्मि, कृतिका, आरुष, अनाया, सिद्धि शुक्ला, सिद्धान्त, अजय अमन, नवीन ने अपनी प्रस्तुति दर्ज करायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज सिन्हा व संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मैहर देवी मन्दिर के प्रधान न्यासी महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, जायसवाल समाज के सर्वेश जायसवाल, केके जायसवाल, राजेश निगम, अरूण सिंह, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, पत्रकार राजकुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में पंकज सिन्हा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home