योग गुरू रामदेव के सानिध्य में आयोजित शिविर के लिये जुटे योगीजन

जौनपुर। विश्व की प्राचीनतम विद्या योग को जन-जन तक पहुंचाकर पूरी धरती को स्वर्ग बनाने में अतुलनीय योगदान देने वाले परम श्रद्धेय योगर्षि स्वामी रामदेव के सानिध्य में जनपद में आयोजित 3 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में जन सहभागिता के लिये जनपद के प्रत्येक नागरिक को आमंत्रित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमंत, जिला महामंत्री कुलदीप योगी, रक्तदान प्रभारी सर्वेश योगी, युवा भारत के जिला संवाद प्रभारी विकास योगी, पिन्टू विश्वकर्मा, घनश्याम, अनुज सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता टीम बनाकर उक्त महाशिविर को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।

No comments

Post a Comment

Home