9 से 12 अप्रैल तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे बिजलीकर्मी

जाौनपुर। निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता असगर मेंहदी ने किया जहां संजय यादव, हेमन्त श्रीवास्तव, इं. राम नारायण यादव, महेन्द्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने एक स्वर में सरकार को चेतावनी दी कि बगैर किसी शर्त के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाय, अन्यथा 9 से 12 अप्रैल तक 72 घण्टे का पूर्ण रूप से कार्य बाहिष्कार होगा। इस बीच में यदि प्रशासन द्वारा किसी कर्मचारी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही की जाती है तो समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य होंगे। जिले की सम्मानित जनता, व्यापारियों, युवाओं, बेरोजगारों एवं किसानों से अपील है कि इस जनविरोधी व दमनकारी निर्णय की वापसी तक हम आप मिलकर संघर्ष करेंगे और इस विपत्ति को दूर करके ही दम लेंगे। धरने का संचालन निखिलेश सिंह संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जौनपुर ने किया। इस अवसर पर इं. अभिषेक श्रीवास्तव, इ. संजय गुप्ता, इ. अरविन्द यादव, इ. प्रभाकर सिंह, इ. शिवशंकर, इ. विरेन्द्र पाल, इ. संतोष यादव, इ. राजकुमार, इ. आतिश यादव, इ. हरिश प्रजापति, इ. अभिषेक केसरवानी, इ. विपिन गुप्ता, इ. अशोक कुमार, इ. निर्भिक भारती, अशोक मौर्या, अश्वनी श्रीवास्तव, अभिनन्दन सिंह, प्रभात पाण्डेय, रंगीले, जितेन्द्र कुमार, मोहन पाण्डेय, प्रदीप राय, गिरीश यादव, संजय बाल्मिकी, प्रदीप श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्रा, पुष्कर श्रीवास्तव, सन्तराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home