72 घण्टे में किसानों के खाते में पहुंच जायेगा भुगतानः जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक हुई जहां जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी महेश श्रीवास्तव ने बताया कि 10 अप्रैल तक 872 मी. टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के विपरीत खरीदारी करने वाले क्रय केन्द्रों के विरुद्ध प्राथमिकी कराते हुये रिकवरी करायी जायेगी। सभी इलेक्ट्रानिक काटे सही होने चाहिये तथा हर केन्द्र पर छाया एवं पानी की व्यवस्था होनी चाहिये। गेहूं क्रय की अवधि 1 अप्रैल से 15 जून तक 9 बजे से सायं 6 बजे तक है। कृषकों को सुविधा के दृष्टिगत राजपत्रित अवकाश व रविवार को छोड़कर क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। समर्थन मूल्य रूपये 1735 प्रति कुंतल एवं 10 रुपये प्रति कुंतल उतराई, छनाई कुल रूपये 1745 प्रति कुंतल है। उन्होंने बताया कि जनपद का कुल लक्ष्य 62000 मी. टन है जिसमें खाद्य विभाग का 12500 मी. टन, पीसीएफ का 24300 मी. टन, यूपी एग्रो का 1300 मी. टन, पीसीयू का 7100 मी. टन, कर्मचारी कल्याण निगम का 3000 मी. टन, एनसीसीएफ का 4800 मी. टन, नैफेड का 6000 मी. टन, भारतीय खाद्य निगम का 3000 मी. टन है। इसके लिये 8 क्रय संस्थानों के माध्यम से कुल 129 क्रय केन्द्र खोले गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का धान खरीद में रजिस्टेªशन हुआ है, उनको गेहूं में रजिस्टेªशन कराने की जरूरत नहीं है जबकि शेष को खाद्य विभाग की बेवसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर पंजीकरण कराना होगा जो किसी भी जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे से करा सकते हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि मण्डी समिति द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले किसी भी यंत्र के खराब होने अथवा अनुपयोगी होने की स्थिति में सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी 24 घण्टे के अन्दर इसकी लिखित व एसएमएस के माध्यम से सूचना सचिव मण्डी समिति को देगा जिस पर सचिव द्वारा 24 घण्टे के अन्दर इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। शिकायत करने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में मण्डी सचिव, केन्द्र प्रभारी, दो स्वतंत्र किसान की समिति 48 घण्टे के अन्दर कृषक के सम्मुख विश्लेषण कर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 72 घण्टे में भुगतान किया जायेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home