दो दिवसीय शिराज-ए-हिन्द महोत्सव 7 एवं 8 अप्रैल को

जौनपुर। सामाजिक संस्था जन-गण-मन द्वारा दो दिवसीय 11वें शिराज-ए-हिन्द महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल से होगा जो नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित आइना गोल्ड मैदान पर होगा। प्रथम दिन के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव हैं जहां अध्यक्षता सांसद डा. केपी सिंह व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतापगढ़ हरिवंश सिंह, रामचरित्तर निषाद, पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर, विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह, लीना तिवारी, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह व सुशील उपाध्याय हैं। कार्यक्रम में जनपद के वीर शहीद सपूतों के परिजनों को मरणोपरांत संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा। साथ ही संस्कार के सलाम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। 8 अप्रैल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सै. गैरूल हसन रिजवी हैं जहां अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी मौजूद हैं। इस मौके पर जनपद में जन्मे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, डाक्टर्स, इंजीनियर, पत्रकार सहित अन्य क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही महोत्सव में प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान व महासचिव वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments

Post a Comment

Home