हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमर विचारधारा का 6वां लोकार्पण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है और समाचार पत्र समाज का दर्पण होता है, इसलिये पत्रकार को चाहिये कि वह अपनी लेखनी के माध्यम से समाज, प्रदेश व देश में कुण्ठा, अराजकता, भ्रष्टाचार के विरूद्ध लोगों की आवाज को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से समाप्त करने का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करें। उक्त बातें जिला मुख्यालय से सटे कजगांव बाजार में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र अमर विचारधारा के 6वें लोकार्पण पर सपा के जिला सचिव नन्द लाल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि डा. आलोक सिंह ने कहा कि पत्रकारिता निःस्वार्थ भाव से की जानी चाहिये जिससे समाज को सदा स्वस्थ विचार प्राप्त हो सके और देश की एकता, अखण्डता, भाईचारा में सहायक साबित हो सके। इसके अलावा सम्पादक शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, शशिराज सिन्हा, आरसी पटेल, शरद पटेल, रवि रांझा, सुनील पटेल, डा. अरविन्द पटेल सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इसी क्रम में रोशन, सुमित कुमार, अमन कुमार ने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध नारायण यादव व संचालन पत्रकार बाबर कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत करते हुये अमर विचारधारा के सम्पादक अरविन्द पटेल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home