जिले में 450 सोनालीका ट्रैक्टर बेचकर बनाया कीर्तिमान

जौनपुर। नगर के कचहरी रोड शेषपुर चौराहा स्थित राज आटो मोबाइल्स पर सोनालिका ट्रैक्टर द्वारा आयोजित लकी ड्रा विजेताओं को बुधवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिमसें किसान विजेताओं को सात मोटर साइकिल, तीन एलईडी टीवी, चार वाशिंग मशीन दिया गया। कंपनी के एरिया मैनेजर सौरभ सक्सेना ने कहा कि सोनालीका कंपनी ने इस वर्ष एक लाख ट्रैक्टर बेचकर नई मुकाम हासिल की है। कंपनी ने 21 वर्ष में यह मुकाम हासिल किया है। आज कंपनी 100 देशों में निर्यात करके देश का नाम रोशन कर रही है। इसमें किसानों का विशेष योगदान है। देश में 8 लाख से अधिक किसान सोनालीका से जुड़े हुए हैं। जौनपुर एजेंसी ने एक साल में 450 ट्रैक्टर बेचकर नया कीर्तिमान बनाया। अक्टूबर व नबम्बर 2017 में जो भी किसान ट्रैक्टर खरीदे थे उनको कंपनी द्वारा एक लकी ड्रा कूपन दिया गया था। जिसके ड्रा में भाग्यशाली किसान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को डायरेक्टर उदयराज सिंह व एरिया मैनेजर सौरभ सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेताओं में उमाशंकर यादव, प्रभा देवी, रामलाल यादव, कृपाशंकर पाल, कुंजू, दयाशंकर वर्मा, देवेन्द्र कुमार पटेल को मोटरसाइकिल मिला। रामधनी यादव, वंशीधर यादव, आशुतोष यादव, जय सिंह रीठी को वाशिंग और लक्ष्मीनारायण तिवारी, बन्दना सिंह, धर्मेंद्र सिंह को एलईडी टीवी प्राप्त हुआ। पुरस्कार पाकर किसान भाई खुशी से झूम उठे। संचालन प्रबंधक जेपी वर्मा व अश्वनी त्रिपाठी ने किया। स्वागत बृजराज सिंह पप्पू व वीपी सिंह एवं आभार डायरेक्टर उदयराज सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेम सिंह, विंध्यवासिनी दूबे, महेश अस्थाना, राजकुमार सिंह, गिरीश सिंह, शिवशंकर सिंह, सुजीत सिंह, आलोक सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home