जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 27 अप्रैल को

जौनपुर 20 अप्रैल 2018 (सू0वि)- परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पी.के राय ने विकास एवं अभिकरण विभाग के सम्बन्धित अधिकारिायों को निर्देशित किया है कि वे योजनाओ-विकास कार्यक्रमो का 2017-18 की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट कम्प्यूटराइज्ड कराकर हार्ड कापी व सी0डी0 सहित से अभिकरण कार्यालय मे अविलम्ब उपलब्ध करा दें तथा आगामी 27 अप्रैल 2018 को 12.00 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र सदर जौनपुर-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। जिसमें अद्यतन प्रगति के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

No comments

Post a Comment

Home