मानव एकता दिवस व रक्तदान शिविर 24 अप्रैल को

जौनपुर। संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में मानव एकता दिवस समागम व रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। पूर्व गुरू युग प्रवर्तक बाबा गुरूबचन सिंह सहित अन्य बलिदानी संतों के जीवन से प्रेरणा हेतु निरंकारी मिशन, निरंकारी श्रद्धालु मानव एकता दिवस मनाते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुयेश्संयोजक श्याम लाल साहू ने स्थानीय मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल को बताया कि यह शिविर जौनपुर के ब्रांच मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में 24 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 10 से दोपहर ढाई बजे तक लगाया जायेगा। साथ ही मानव एकता दिवस सत्संग का कार्यक्रम भी 11 से दोपहर 2 बजे तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानिक चन्द्र तिवारी जोनल इंचार्ज करेंगे। सत्संग पश्चात् लंगर का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर के उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी हैं।

No comments

Post a Comment

Home