जॉब फेयर के लिये पहुंचे कम्पनियों के मैनेजर, 23 अप्रैल को भी होगा पंजीकरण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 23 अप्रैल दिन सेामवार को आयोजित होने वाले जॉब फेयर के लिये कम्पनियों के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय पहुंचने लगे हैं। प्लेसमेंट के लिये विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये रजिस्ट्रेशन की तिथि 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है। यह जॉब फेयर फिन जॉब डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इंजीनियरिंग प्रबंध, फार्मेसी, जनसंचार सहित अन्य विभागों के विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। दिल्ली से आये इवेंट समन्वयक अमित सिन्हा ने रविवार को प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो. रंजना प्रकाश सहित अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रो. रंजना प्रकाश ने कम्पनी के प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं सामाजिक आर्थिक स्थिति से अवगत कराया। जॉब फेयर का उद्घाटन इंजीनियरिंग संकाय में 23 अप्रैल को प्रातः साढ़े 9 होगा।

No comments

Post a Comment

Home