jaunpur थाना केराकत द्वारा लूटेरे की निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल बरामद

जौनपुर थाना केराकत पर पंजीकृत अभियोग 1544/17 धारा 392 भादवि के अभियुक्त गोलू उर्फ राकेश यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी दिल्ला का पूरा थाना केराकत की निशानदेही पर दोपहर 12.30 बजे दिल्ला का पूरा गांव के बाहर गन्ने के खेत में लूट कर छिपायी गयी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल को बरामद किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

No comments

Post a Comment

Home