jaunpur : भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान डीएम से मिले

जौनपुर। डोभी विकास खण्ड के 20 गांव के किसान भूमि अधिग्रहण से प्रभावित है। किसानों का प्रतिनधि मण्डल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर एनएचआई द्वारा दाखिल आर्विटेशन में पक्षकार बनने हेतु प्रतिवेदन दिया। जिसमें बिना किसानों का पक्ष सुने निर्णय न करने की मांग की गयी। किसानों का परियोजना के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आस्वासन दिया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, अरविन्द पाण्डेय,, राजू सिंह, पन्ना देवी, सुषमा निषाद, प्रमोद सिंह, काशी यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home