उतावलेपन के हावी होने पर गिरावट की ओर जा रहा इंसानः रमाशंकर

जौनपुर। सत्य के साथ नाता जुड़ा है तो जीवन में आनन्द बना हुआ है। इसी से वातावरण को सुन्दर बनाया जा सकता है। देखा जा रहा है कि पारिवारिक रिश्तों में भी कड़वाहट हो रहा है। उतावलापन इस कदर हावी है कि इंसान गिरावट की ओर जा रहा है। आज संतों व महात्माओं के सहनशीलता के उपदेशों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार मुफ्तीगंज (हनुआडीह) में स्थित सत्संग भवन के प्रांगण में उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये मुम्बई से आये महात्मा रमाशंकर जायसवाल मुखी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रामवचन यादव मुखी, राजेश प्रजापति क्षेत्रीय संचालक, उदय नारायण जायसवाल, संतोष, शेरेमल, प्रेमदास शर्मा, लालचन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन महेश ने किया।

No comments

Post a Comment

Home