विधवा कलावती के पुत्री की शादी ग्रामीणों ने मिलकर करायी

जौनपुर। गरीब व विधवा कलावती की बोझ बनी पुत्री की शादी ग्रामीणों ने मिलकर करा दी जो चर्चा का विषय बना हुआ है। खुटहन क्षेत्र के शिव मन्दिर सेवा समिति की देख-रेख में यह शादी रविवार को गभिरन बाजार में स्थित शिव मन्दिर में करायी गयी जहां कन्याधन मोजीपुर के पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश यादव ने किया। बता दें कि उक्त लड़की के पिता का स्वर्गवास हो चुका है तथा कोई भाई भी नहीं है। लाचार व विधवा कलावती की पुत्री सुनीता की शादी के लिये तमाम लोग आगे आये और खुटहन गांव निवासी बृजेश यादव से उसकी शादी करा दिये। इस मौके पर जहां रमाकांत यादव, अशोक यादव, मुरारी लाल यादव, भोला यादव ने गृहस्थी के सारा सामान की व्यवस्था किये, वहीं लड़के पक्ष से राजेश यादव, घनश्याम यादव, जिला पंचायत सदस्य के पति लालजी यादव सहित तमाम लोग खड़े रहे। दिनेश उपाध्याय व चन्द्रभान मिश्रा द्वारा हिन्दू रीति-रिवाज से सुनीता की शादी सम्पन्न करायी गयी जहां उपस्थित तमाम लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

No comments

Post a Comment

Home