‘एक दूजे के लिये‘ कपल टेªनिंग आयोजित, रूपेश ने बतायी बारीकी

जौनपुर। जेसीआई चेतना के तत्वावधान में ‘एक दूजे के लिये‘ कपल टेªनिंग का आयोजन किया गया जहां मण्डल प्रशिक्षक रूपेश जायसवाल द्वारा वैवाहिक जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव व सुख-दुख में कैसे बिना विचलित हुये प्रेमपूर्वक समाधान निकाल सकते हैं, पर लोगों को प्रशिक्षित किया। साथ ही गेम्स, प्रश्न, उत्तर द्वारा टेªनिंग में उपस्थित जोड़ों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष चारू शर्मा ने बताया कि जेसीआई द्वारा टेªनिंग कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि निजी जीवन में जो समस्या आती है, उसे हम खुलकर किसी से नहीं कह सकते परन्तु इस टेªनिंग के माध्यम से उनकी समस्या सामने आयी व समाधान भी मिला। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अंजू पाठक ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक/सचिव कल्पना केसरवानी ने सभी के प्रति आभार जताया। साथ ही रूपेश जायसवाल को संस्था की पूर्व अध्यक्ष मेघना रस्तोगी व नीतू गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संस्थाध्यक्ष चारू शर्मा ने रानू सिंह-यवनिंका, सुधा-संजय बैंकर, ऋचा-विशाल गुप्ता, संगीता-प्रदीप सेठ, एकता-अभिताश गुप्ता, ममता-शिरिश गुप्ता, रेनू-मधुसुदन बैंकर, रीता-राजकुमार कश्यप, इन्द्रा-गोपाल जायसवाल, सरिका-अजय सेठ, अलका-नीरज उपाध्याय, शालिनी-श्याम जी सेठ, मेघना-विकास रस्तोगी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments

Post a Comment

Home