विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, दी गयी विधिक जानकारी

जौनपुर। लोकेश वरूण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 20 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व अजय त्यागी जिला जज/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों की विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु जिला कारागार जौनपुर के बैरक संख्या एक में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लोकेश वरूण सचिव जिला प्राधिकरण ने किया। इस दौरान श्री वरूण ने कारागार के बन्दियों के संवैधानिक अधिकारों एवं बन्दियों के अधिकार के सन्दर्भ में संविधान के अनुच्छेद 19, 21 में वर्णित मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही मनोज वर्मा रिटेनर एडवोकेट ने संचालन करते हुये तमाम कानूनों व प्राधिकरण द्वारा प्रदान किये जाने वाली सहायता व लीगल एण्ड क्लीनिक के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एके मिश्रा, जेलर मुन्ना राम, महेन्द्र सिंह, जेल विजिटर्स अमित त्रिपाठी, अम्बरीष श्रीवास्तव, मीरा सिंह, लालमनि एडवोकेट, रिटेनर लायर मनोज वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में जेल अधीक्षक एके मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home