विसर्जन घाट पर कवि सम्मेलन के बीच मना होली मिलन समारोह

जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह द्वारा नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मोती लाल यादव एवं मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष इरशाद खान ने संयुक्त रूप से किया। टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि संरक्षक इन्द्रभान सिंह रहे। सम्मेलन के शुरूआत में शायर अनजान जौनपुरी व मेंहदी जौनपुरी ने गंगा-जमुनी तहजीब के व्याख्यान अपने शायरी के माध्यम से किया। तत्पश्चात् इलाहाबाद से आयीं उर्वशी आर्या ने अपने श्रृंगार रस की कविता से श्रोताआंे को मंत्र-मुग्ध कर दिया। अजय देशप्रेमी ने अपनी कविता के माध्यम से सीमा पर तैनात सैनिकों की मार्मिक दशा का वर्णन किया। इसी क्रम में डा. पीसी विश्वकर्मा प्रेम जौनपुरी ने होली के महत्व को अपनी रचना से बताया तो शायर नासिर जौनुपरी, अकरम जौनपुरी, मुस्तयीन जौनपुरी, रामिश मड़ियाहूंवी, वकार मड़ियाहूंवी, अनसार जौनपुरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, राधेकृष्ण ओझा, शौकत अली, सरताज सिद्दीकी, मनीषदेव, आनन्द अग्रहरि, इकराम सौदागर, डा. अजहर, नसीम गिलानी, शशांक सिंह, तरनजीत सिंह, अनिल साहू, लालचन्द्र निषाद, तनवीर हसन, नारद साहू, मनीष राय, महेन्द्रदेव विक्रम, अतुल सिंह, रोशी सोनकर, प्रदीप सिंह, सचिन सोनी, फाजिल सिद्दीकी, आनन्द मिश्रा, मो. अजहर सिद्दीकी, अरूण सिंह, भाजपा नेता पंकज जायसवाल, डा. क्षितिज शर्मा, सन्तोष अग्रहरि, राधेरमण जायसवाल, रवि मिंगलानी, संजीव यादव, अरशद कुरैशी, चन्द्रशेखर जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, केके जायसवाल, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, आलोक सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक निखिलेश सिंह ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home