नौजवान छात्र संगठन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन की बैठक बुधवार को सद्भावना पुल पर स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में हुये नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि नक्सल प्रभावी इलाकों मंे सर्च आपरेशन किया जाना चाहिये जिससे भारत में एक भी सपूत की जान न जा सके। शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिये। इस अवसर पर पूर्वांचल सह प्रभारी जय प्रकाश तिवारी, अंकित ओझा, अविनाश सिंह, अवनीत सिंह, अनीशा यादव, सौम्या यादव, विजय यादव, विकेस सिंह, रानू सिंह, अर्जुन सिंह, आलोक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home