कुलपति ने मुख्य न्यायाधीश भोसले को दी डी. लॉज की मानद उपाधि

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले को डी. लॉज की मानद उपाधि को सम्मान सहित उनके आवास पर जाकर प्रदान किया।  विदित है कि पूविवि के 21वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले की अनुपस्थिति में उन्हें न्याय के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिये डी. लॉज की मानद उपाधि दी थी। राज्यपाल श्री नाईक ने दीक्षांत  समारोह में कतिपय कारणों से उनके अनुपस्थित रहने पर अपने सम्बोधन में न्याय के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना करते हुये कुलपति प्रो. यादव को निर्देशित किया था कि यह उपाधि न्यायमूर्ति श्री भोसले को उनके आवास पर जाकर प्रदान किया जाय।

No comments

Post a Comment

Home