उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन बहिष्कार को लेकर डीएम से मिले शिक्षक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रक बीएनबी इण्टर कालेज मड़ियाहूं, जनककुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर के प्रधानाचार्यों से मिलकर मूल्यांकन बहिष्कार में सहयोग मांगा। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, छोटे लाल यादव, श्यामधर मिश्रा, अंकुर द्विवेदी, शरद सिंह, श्रद्धेय गुप्त, रोहित दुबे, देवानन्द पाण्डेय, मनोज पटेल सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home