तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय बल्लोच टोला में राष्ट्रीय बहुविकलांग व्यक्ति अधिकारिता संस्थान चेन्नई द्वारा आयोजित सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम (सीआरई) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि लायन्स क्लब जौनपुर सूरज के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र खत्री रहे। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को नये कौशलों को सिखाने के लिये अलग-अलग तकनीकियों का प्रयोग विशेष शिक्षकों द्वारा किया जाता है। विशिष्ट अतिथि श्री खत्री ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये विशेष शिक्षक द्वारा किया जाने वाला प्रत्येक कार्य उनके लिये लाभकारी होता है। कार्यक्रम समन्वयक डा. संतोष सिंह ने बताया कि सहायक तकनीकी एक सामान्य शब्द है जिसमें दिव्यांग लोगों के लिये सहायक, अनुकूलित और पुनर्वास उपकरण शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मुख्य समन्वयक सुनील गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता नितेश सिंह, अम्बे देवी, धर्मेन्द्र, अरविन्द कुमार, सचिन यादव, सुनील गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments

Post a Comment

Home