शहादत दिवस पर याद किये गये अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव

जौनपुर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की शुक्रवार को शहादत दिवस मनायी गयी। इस मौके पर जहां एक ओर जगह-जगह उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, वहीं दूसरी ओर उनके जीवन पर प्रकाश डालते देश की आजादी में उनके योगदान पर चर्चा किया गया।
जेसीआई जौनपुर ने संस्थाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि की अध्यक्षता में भगत ंिसह पार्क मतें श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जहां उपस्थित सदस्यों ने क्रांतिकारी जयघोष एवं नारों के साथ पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया। सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की गयी। साथ ही युवा भारत विषय पर वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष आलोक, मण्डल अधिकारी राकेश जायसवाल, कार्यक्रम निर्देशक अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, अतुल गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, राकेश सोनी, राजकुमार जायसवाल, सुधीर सेठी, शिवेन्द्र सेठ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अमित निगत, दीपक बाधवा, हर्षित अग्रवाल, विशाल वर्मा, मनीष मौर्या, पवन प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव धर्मेन्द्र सेठ ने किया। अन्त में अजय गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
जेसीआई क्लासिक की जेसीरेट शाखा द्वारा शहीद दिवस पर नगर के भगत सिंह पार्क में मनाया गया जहां अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही आयोजित गोष्ठी में देश के लिये अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के बलिदान पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर रेनू बैंकर, रिचा गुप्ता, संगीता सेठ, अंजू गुप्ता, प्रियंका पाण्डेय, रीता कश्यप, सीमा सहाय, संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, अभिताष गुप्ता, अजय गुप्ता, कार्तिक सेठी, हर्षित, शुभ सहाय, श्रेयश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजिका प्रीति गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। हमाम दरवाजा मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने अमर शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके साथी राजगुरू व सुखदेव के बारे में बताया। इस अवसर पर ज्योति वर्मा, हिमांशु वर्मा, मु. कलीम सिद्दीकी, राज वर्मा, राधेश्याम, संतोष सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home