गरीब बेटी की शादी के लिये आगे आया श्रीमाली महासभा

जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविकांत श्रीमाली के नेतृत्व में एक गरीब स्वाजातीय बेटी की शादी में 5 हजार रूपये और 11 साड़ियों का सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने कहा कि महासभा का काम ही समाज की सेवा करना है। जिला इकाई द्वारा यह कार्य समस्त पदाधिकारियों और स्वाजातीय बन्धुओं के ही सहयोग से सबका सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि रविवार को धर्मापुर क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी स्वाजातीय की बेटी की शादी थी। महासभा ने यह निर्णय किया कि सब मिलकर उस बेटी की शादी में सहयोग करेंगे जिसके फलस्वरूप उसके घर जाकर 5 हजार रूपये और 11 साड़ियों का सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव अमर देव, संजय श्रीमाली, संरक्षक गौरीनाथ श्रीमाली, जिला सचिव पंचम श्रीमाली, महामंत्री विकास श्रीमाली पण्डा, शनि श्रीमाली, राज श्रीमाली, संजय श्रीमाली सहित तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home