मां काली के भव्य श्रृंगार महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

केराकत, जौनपुर। कस्बे के ऐतिहासिक मां काली मंदिर के भव्य श्रृंगार महोत्सव के अवसर पर शनिवार की रात आयोजित देवी जागरण में जिले के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों ने समां बांध दिया। कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धा व भक्ति की ऐसी गंगा बहाई कि श्रद्धालु देर रात तक जयकारा लगाते रहे। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी राजेश साहू ने मां भगवती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् प्रसिद्ध भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने अपने प्रथम गीत के माध्यम से भगवान गणेश का आह्वान किया। उनके द्वारा प्रस्तुत ढोल से ना जागेगी, मंजीरे से ना जागेगी... गीत पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। लागे माटी के मूरतिया बोल र्देइं... गीत सुनाकर उन्होंने भक्तों को मां भगवती की श्रद्धा में विभोर कर दिया। चिरई जे हम रहती, वैरी मिले रे भैया, मतलबी यार ना मिले, सुन के पचरिया... आदि गीतों पर भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर जयकारा लगाते रहे। उनके साथ आईं भजन गायिका भावना सिंह ने पचरा गीत निमिया के डरिया मईया झुलेली झुलनवां... सुनाया तो कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु मां की भक्ति में सरावोर होकर झूमने लगे। इसके अलावा जय जय बजरंगबली, भोलेनाथ की महिमा आदि भक्ति गीतों के जरिए उन्होंने श्रद्धा व भक्ति की अलख को जलाए रखा। इस दौरान पीजी वेलफेयर सोसायटी व गणपति युवा संघ ने कलाकारों को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन राना सिंह ने किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक राजेश साहू राजू ने सभी आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर कोतवाल शशिभूषण राय, सुनील गुप्ता, सतीश सेठ, आजाद गुप्ता, महेंद्र साहू, हरिलाल साहू, मिथिलेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, दिनेश प्रजापति, शशांक यादव, सुरेश यादव, मुन्ना मोदनवाल, डब्लू प्रजापति, सौरभ गुप्ता, शिवम साहू, मुन्नू सेठ, राज कुमार सेठ, रिंकू सेठ, मयंक, मुकेश, रमेश गुप्ता, कौशल गुप्ता, अरविंद, अशोक कन्नौजिया, विनोद, कमला यादव, रजनीकांत कमलापुरी, राजेश पेट्रोल पम्प, कमला यादव, आजाद, सतीश गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव,  मिथिलेश श्रीवास्तव, शंकर, वीरेन्द्र, बबलू पाठक, दीपक सिंह, रमन श्रीवास्तव व जय मां काली कीर्तन संघ के पदाधिकारी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home