बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है खेलः संदीप सेठ

जौनपुर। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान होता है। छात्र पढ़ाई-लिखाई से साथ खेल पर भी ध्यान दें। उक्त बातें एम.एच. कान्वेट स्कूल द्वारा आयोजित हाफ मैराथन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सेठ ने कही। वे प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द्र प्रजापति ने कहा कि अध्यापकों एवं अभिभावकों को बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिये। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि डा. सरफराज खान, दिनेश सेठ, महताब हुसैन, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उमाकांत गिरी, राजकेशर एडवोकेट, अखिलेश सिंह, राम अवतार सेठ, सतीश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके पहले मैराथन की शुरूआत व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उमाकान्त गिरि ने हरी झण्डी दिखाकर किया। 1500 मीटर के प्रतियोगिता में छात्र ग्रुप से पवन चौहान प्रथम, राहिल पाल द्वितीय, आदर्श यादव तृतीय तथा छात्रा ग्रुप से काजल प्रथम, मुजल्फा द्वितीय, नाजिया तृतीय रही। इसी तरह 1000 मीटर की प्रतिस्पर्धा में छात्र वर्ग से अमित चौहान प्रथम, आरिश द्वितीय, अनुज सिंह तृतीय तथा छात्रा वर्ग से मुस्कान प्रथम, शिवी पाल द्वीतीय, शिफा बानो तृतीय। इसी तरह 500 मीटर में छात्र वर्ग से आकाश चौहान प्रथम, अब्दुल द्वितीय, राशिद तृतीय तथा छात्रा वर्ग से प्रिया मौर्या प्रथम, श्वेता गिरि द्वितीय, नेहा तृतीय रही। उक्त मैराथन ने विजयी छात्र व छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता डा. अजय विक्रम सिंह व संचालन रूपेश कुमार एवं संदीप ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में आये अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य निशि आब्दी ने किया। अन्त में प्रबंधक इजहार हुसैन व महताब हुसैन ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ, अभिभावक, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home