अखण्ड राजपूताना सेवा संघ ने गंगाराम शिक्षा संस्थान को लिया गोद

जौनपुर। अखण्ड राजपूताना सेवा संघ मुम्बई ने जनपद के महराजगंज में स्थित जेसीडी गंगाराम शिक्षा संस्थान में आयोजित शिक्षा सहयोग कार्यक्रम में विद्यालय को गोद ले लिया। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति, समाज, राष्ट्र व नौनिहालों का भविष्य जुड़ा हुआ है। शिक्षा से ही व्यक्ति, परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। शिक्षा से ही गांव के गरीब बच्चों को आईएएस, आईपीएस अधिकारी, चिकित्सक व इंजीनियर बनाकर उनका भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ अभिभावक ऐसे हैं जो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं लेकिन उनकी फीस नहीं अदा कर पाते हैं। ऐसे में साधनविहीन परिवार के प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा देने के लिये संघ हरसंभव मदद को सदैव तैयार है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये काम करने के लिये थाईलैण्ड सरकार द्वारा गोल्ड मेडल से पुरस्कृत प्रमोद सिंह ने कहा कि शिक्षा वह जादुई यंत्र है जिसके सहारे समाज के वंचित तबके का विकास संभव है। इसी क्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने विद्यालय प्रबंधक शशि जायसवाल को विद्यालय के सहायतार्थ 10000 रूपये का चेक प्रदान किया। साथ ही मुम्बई के उद्योगपति सुरेन्द्र उपाध्याय ने विद्यालय को सहयोग हेतु 21000 रूपये की नगद सहायता प्रदान करने के साथ ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिये विशेष स्कालरशिप देने की घोषणा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश आर. सिंह, राष्ट्रीय शुभचिंतक सुरेन्द्र देवी प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय राज पुरोहित कमलेश दुबे, वरिष्ठ समाज सेवक दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, उमाशंकर सिंह, दिलीप मिश्रा, सरनाम सिंह, अम्बरीश सिंह, सुजीत सिंह, विनीत सिंह, महात्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक शशि जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home