तालिब ज़ैदी
लखनऊ
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ,जनपद लखनऊ द्वारा आज क्वींस इंटर कॉलेज, लालबाग में पेंशनर्स कार्यशाला एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए भारी संख्या में मौजूद 20, 22 साल तक के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को देख भावुक होकर कहा कि आज हम शून्य से शिखर तक पहुंचे हैं उसमें हमारे इन अग्रजों का योगदान है जिन्होंने जेल यात्राएं की और संगठन के आव्हान पर धरना,प्रदर्शन आदि संघर्ष कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।हमारा और जिला संगठन का दायित्व है कि हम ऐसे अपने अग्रजों को बिना घूसखोरी के पेंशन पुनरीक्षण का लाभ दिलाएं।
कार्यशाला में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संतुष्ट पत्रिका के संपादक श्री रामेश्वर उपाध्याय द्वारा 1 जनवरी, 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 7 वें वेतन आयोग में पेंशन पुनर्निर्धारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 मुकेश कुमार सिंह ने घोषणा की 31 मार्च, 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि (31 मार्च 2018) को उप-मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा द्वारा पेंशन आर्डर और GPF की चेक वितरित कराई जाएंगी।उन्होंने यह भी आश्वस्त किया 1 जनवरी, 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रकरण 20 अप्रैल तक विद्यालयों से मंगाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और प्रकरण प्राप्त होने पर पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही की जायेगी।
No comments
Post a Comment