नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराकर लिया आशीर्वाद

जौनपुर। वासंतिक नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम, परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर, सद्भावना पुल विसर्जन घाट स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर, सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग स्थित मां दक्षिणा काली मंदिर, रामजानकी मंदिर गूलर घाट, ताड़तला स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। हवन पूजन करने के बाद लोगों ने मंदिरों व घरों में नौ कुंवारी कन्याओं व बाबा भैरो को भोज कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार को सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के दर्शन के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए। जयकारों व घंटे घड़ियालों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सभी देवी मंदिरों सहित घरों में लोगों ने कुंवारी कन्याओं को भोज कराकर आशीर्वाद लिया। नौ कन्याओं के साथ बाबा भैरो को भी भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कन्या भोज का दृश्य नगर के मोहल्ला नखास, ताड़तला, जोगियापुर, परमानतपुर, सब्जी मंदिर, अहियापुर, ओलंदगंज, रूहट्टा, जहांगीराबाद, कटघटरा, अहमद खां मंडी, मानिक चौक, पुरानी बाजार, शकरमंडी, नईगंज आदि जगहों पर देखा गया। रामजानकी मठ के महंथ फलहारी महाराज ने बताया कि नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने से पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है। कन्याएं देवी की स्वरूप होती हैं। पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं की पूजा करने, वस्त्र, आभूषण दान करने से पुण्य मिलता है।

No comments

Post a Comment

Home