युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल व चेन छीनकर भाग गये हमलावर

जौनपुर। मारपीट कर मोबाइल व सोने का चैन छीनने वालों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित रवि वर्मा पुत्र हीरा लाल निवासी भौराजीपुर थाना शहर कोतवाली है जिसके अनुसार बीते 12 मार्च को वह अपने घर से दुकान जा रहा था। उसी दौरान टीडी कालेज के महिला गेट के पास रजनीश शुक्ला पुत्र कमलेश शुक्ला निवासी जमैथा थाना लाइन बाजार सहित अतुल शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी बरैया काजी थाना खुटहन, जयतुंजय शुक्ला निवासी गौराबादशाहपुर ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान 4-5 अन्य हमलावर भी थे। हमलावरों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करत हुये मोबाइल व सोने का चेन छीन लिया। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये। इसकी सूचना तत्काल टीडी पुलिस चौकी को दी गयी लेकिन अभी तक हमलावर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी को लेकर पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

No comments

Post a Comment

Home