जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई जहां अब तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का समीक्षा की गयी। इस दौरान आर.आई. के अर्न्तगत टीकाकरण का सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार की मासिक उपलब्धि की समीक्षा की गयी। साथ ही क्षय रोग नियंत्रण, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, आशा भुगतान, जननी सुरक्षा योजना सहित जनपद में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मिली कमियों को शीघ्र ही निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र, डा. आरके सिंह, डा. एसके यादव, डा. एसके पाण्डेय, डा. सत्यव्रत त्रिपाठी सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home