आॅनलाइन जनसुनवाई को प्राथमिकता पर करें निस्तारित- डीएम

जौनपुर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कलेक्टेªट सभागार में आॅनलाइन जनसुनवाई साप्ताहिक समीक्षा बैठक की विभागवार समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने कहाॅ कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर एवं समयावधि के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करे। बैठक में एनआईसी के प्रतीक उपाध्याय ने बताया कि जिले में समयावधि के अन्तर्गत 1577 लम्बित जन शिकायत है जिसमें डिफाल्टर की संख्या 91 है। जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक के शिकायतों के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी वि. एवं रा. आरपी मिश्रा को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा उन्हें निर्देशित किया कि बैंक सम्बन्धी शिकायतो ंका निस्तारण एलडीएम से सामन्जस्य स्थापित करते हुए तत्काल निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के शिकायतों के निस्तारण में विभाग अभी तक डिफाल्टर श्रेणी में है वे तीन दिवस के अन्दर आॅनलाइन जनसुनवाई शिकायतों का निस्तारण करा ले अन्यथा की दशा में उस विभाग के प्रमुख सचिव को जिलाधिकरी स्तर से पत्र प्रेषित किया जायेगा। जिसमें दण्डात्मक कार्यवाही सम्भव होगी। इस अवसर पर एडीएम द्वय आरपी मिश्रा, रामआसरे सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओ.पी. सिंह, अधी.अभि. लोनिवि केजी सारस्वत, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, एसडीएम सदर प्रियकां प्रियदर्शनी, मडियाहॅू जगदंम्बा सिंह, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, शाहगंज जयनारायण सचान, केराकत मंगलेश दुबे, जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव सिंह, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Home