योगियों ने विद्या मन्दिर में मनाया शहीदी दिवस

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र में स्थित फ्रेजर स्कूल के प्रांगण में डा. हेमन्त जिला प्रभारी युवा भारत के नेतृत्व में शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वप्रथम युवाओं को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का देश को आजाद कराने में दिये गये योगदान पर चर्चा किया। वहीं भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि यह हर वर्ष इसलिये मनाया जाता है, ताकि हमारे पीछे आने वाली पीढ़ी इसे भूल न पायें। इस अवसर पर चन्द्रसेन, अचल हरमूर्ति, विकास, पिन्टू, ध्रुवराज, शिवपूजन, रामकुमार राज, सर्वेश, मनोज, कुलदीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त युवाओं ने जोरदार नारे को बुलंद किया। इसी क्रम में युवा भारत के महामंत्री कुलदीप योगी के नेतृत्व मे विजय प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल में योग के माध्यम से शहीदी दिवस मनाया गया।

No comments

Post a Comment

Home