भूखों को खाना खिलाना बड़ा पुनीत का कार्यः डा. तारिक शेख

जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं शेख बदरुद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शाह पंजा शाह बाबा की मजार पर हजारों जायरीनों को पुण्य की नियत से खाना खिलाया गया। बता दें कि इस मजार पर दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ प्रत्येक गुरुवार को एकत्रित होती है। यहां भारी संख्या में सैलानी कई जनपदों से आते हैं जिनकी सेवा भाव के लिये यह निःशुल्क भोजन वितरण का आयोजन सिटी नरसिंग होम के डायरेक्टर एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक डा. तारिक बदरुद्दीन शेख की तरफ से किया जाता है। कार्यक्रम की सह आयोजक डा. हुमेरा प्रबंधक सिटी नर्सिंग होम ने समस्त जायरीनों का स्वागत किया। अन्त में श्रीमती डा. शेख ने समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनवार अहमद, मोहम्मद हारिस, गुफरान अहमद, पंकज, धीरज, सुक्खू सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments

Post a Comment

Home