विश्व जल दिवस पर जेसीआई व क्लासिक ने किया जल संरक्षण कार्यक्रम

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन संस्थाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि की अध्यक्षता में नव दुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ। आदि गंगा मां गोमती के तट पर आयोजित कार्यक्रम के मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जल के प्रति जागरूक किया गया। श्री अग्रहरि ने घटते जल स्तर एवं सूख रही नदियों की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुये हर स्तर पर संस्था के तत्पर रहने का निर्णय लिया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल एवं मण्डल उपाध्यक्ष आलोक सेठ ने घरों में उपयोग हो रहे वाटर प्यूरीफायर आदि संयंत्रों से निकलने वाले अनुपयुक्त जल का उपयोग पेड़-पौधों को सिंचित करने तथा पानी की टंकियों में सेंसर सिस्टम को लगवाने की बात कही। अतुल गुप्ता,  आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अमित निगम, हफीज शाह सहित अन्य वक्ताओं ने वर्षा जल संचयन, पौधरोपण, घरेलू जल संरक्षण, वाटर ओवर फ्लो अलार्म, वाटर सप्लाई के पानी की बर्बादी रोकने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने पर जोर दिया। अजय गुप्ता, शिवेन्द्र सेठ, विकास, संजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, सर्वेश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने गोमती नदी की स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिये अभियान चलाने हेतु सभी का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव धर्मेेन्द्र सेठ ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक अमित पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जेसीआई क्लासिक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जल की विभिषिका के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। सर्वप्रथम संस्था द्वारा प्रातः पुरानी बाजार में स्थित सेंट जेफर्स स्कूल के बच्चों के साथ जल बचाओ जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें शामिल लोग क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को जागरूक किये। विद्यालय वापस आकर रैली समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चों ने अपने हाथों में जल के महत्व को दर्शाने वाली तख्तियों एवं नारों से लोगों को भविष्य के प्रति सचेत किया। इसके पश्चात हरलालका मार्ग पर लोगों को कुल्हड़ में जल देकर आने वाले समय में जल की भयावहता के प्रति लोगों को संकेत दिया। तदुपरान्त कोतवाली चौराहे से एक रैली निकालकर जल के प्रति लोगों को सचेत करते हुये सद्भावना पुल पर पहुंचे जहां रैली गोष्ठी में तब्दील हो गयी। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, विशाल गुप्ता, डायरेक्टर अजय गुप्ता, श्रवण श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, गणेश साहू, हसन अब्बास, डा. विकास रस्तोगी, नीरज अग्रहरि, मनीष गुप्ता, प्रदीप सेठ, संजीव साहू, संदीप वर्मा, रेनू बैंकर, एकता गुप्ता, शुभम सेठ, शुभम गुप्ता, नदीम नजर, शेरू, रसाल बरनवाल, राजकुमार कश्यप, राजेश गुप्ता, शशि गुप्ता, सचिन सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव कार्तिक सेठी ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष/कार्यक्रम निदेशक अमिताष गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home