मानदेय न मिलने पर होगा साक्षरता परीक्षा का बहिष्कारः राज यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये 25 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा के बहिस्कार के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बकाये मानदेय को लेकर आक्रोशित शिक्षा प्रेरकों ने चेतावनी दी कि यदि 25 मार्च के पहले हमारे बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो हम राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर साक्षरता परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। शिक्षा प्रेरकों ने कहा कि हमारी संविदा 31 मार्च को समाप्त हो रही है जिससे प्रदेश के लगभग सवा लाख व जिले के लगभग 3028 प्रेरक साथी एक साथ बेरोजगार हो जायेंगे जबकि हमने समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर सत्ता पक्ष के सांसद, मंत्री व विधायक से गुहार लगाया है लेकिन सत्ते के नशे में चूर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, बालचन्द्र चौहान, अनिल यादव, बिन्दु यादव, हेमा सिंह,  आशीष निगम, देवेन्द्र यादव, महेन्द, मुस्तफा, रामकृष्ण, विनोद, रोहित बिन्द, आदित्य, नीरज, अरुण, प्रेमचन्द्र, प्रीति, तजिन, कविता बिन्द, रीना उपाध्याय, प्रीति प्रजापति, शिल्पा यादव, आरती, अनीता, सीता, प्रतिभा, किरन, अनिल, रीना यादव, इन्द्रकला, अंतिमा, कुसुम, संगीत, सहित तमाम शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home