जौनपुर सड़क सुरक्षा सम्बन्ध मे एक कार्यशाला का आयोजन

जौनपुर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन सौरभ कुमार ने बताया कि आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय जौनपुर में सड़क सुरक्षा सम्बन्ध मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा, वाहन चलाने से पूर्व उसके टायर बे्रक, स्टेरिंग की जाॅच अच्छी तरह से कर लंे। वाहन के समस्त प्रपत्र लेकर ही वाहन संचालित करेेें और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन संचालित करे, वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयरफोन का इस्तेमाल न करे। यातायात नियमों का पालन करे। यात्री/मालकर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप ंिसह ने कार्यशाला में लोगो को बताया कि समय बहुत बहुमूल्य है परन्तु जीवन अमूल्य है इसलिए वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाए। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें और न लटक कर यात्रा करेे। कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतिबन्धित क्षेत्रों में हार्न न बजायें, बिमारी की हालत में वाहन न चलायें, मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अगल-बगल देखकर ही पार करे। इस दौरान सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये। कार्यशाला में जय सिंह, शुएबा खातुन, अजीत यादव, मोहम्मद जाफर एवं अन्य लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।       

No comments

Post a Comment

Home