सुपर हिट रहा शीतला चौकियां धाम का सुपर स्टार रंगोली महोत्सव

जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में महाफिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 19वां सुपर स्टार रंगोली महोत्सव का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि फिल्मकार सुशील राणा व विशिष्ट अतिथि चेतन जायसवाल रहे। अतिथियों ने मां शीतला के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद वाराणसी से आये डा. अमलेश शुक्ला ने मां शीतला का भक्तिमय जोगीरा करके लोगों को खूब हंसाया। वहीं धर्मेन्द्र मिश्रा शीतल ने होली खेले रंग बीरा गाकर खूब ताली बजवायी। दूसरी तरफ चौकियां धाम के कलाकारों ने ‘मेरे यार आये हो अपने वतन से, आती है खुशबू मिट्टी बदन से’ और श्याम माली ने ‘प्यार से करेंगे सबका स्वागत’ गाकर लोगों में जोश भर दिया। एमडीए ग्रुप ने देवा श्री गणेशा पर खूब तालियां बजवायीं तो पंजाब से आये सिंगर रूही दीदार ने जीने का ले ले मजा, डरने की क्या बात है और तुड़ुक तुड़ुक धुन पर गाकर लोगों को मुम्बई जैसे शहरों की याद दिला दिया। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा व शैली गगन ने प्रेम रतन धन पायो गाया तो लगा कैसेट बज रहा हो। जीआरडी डांस फैक्ट्री ने अपने रंग भरी झांकी से पूरे माहौल को होलीमय बना दिया। एक्टर आशीष माली व उड़ीसा से आयी पायल ने ‘ताकी रे ताकी अब क्या रह गया बाकी’ गीत पर नृत्य करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में एसके मौर्य, सनद, रिशु श्रीवास्तव, चेतन जायसवाल, जगदीश चौहान, राजेन्द्र गुरू, संतोष मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, आरजी सिंह चौहान, कौस्तुभ सिंह मौर्य, अमित मौर्य, अखिलेश मौर्य सहित कलाकारों में श्याम लाल माली, बंशीधर मोदनवाल, मनोज माली, अमित माली, सतीश त्रिपाठी, साक्षी शर्मा, श्यामल माली, श्रेया माली, साक्षी प्रजापति रहे। सारे कार्यक्रम को अपने कैमरे में कैद चन्दन माली व उनके साथी ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक महाफिल्म प्रोडक्शन एवं आयोजक एक्टर आशीष माली रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ गुप्ता व आशीष माली ने संयुक्त रूप से किया।

No comments

Post a Comment

Home