ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की गयी जान

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्रामोदय इण्टर कालेज के सामने गुरूवार को तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का कस्बा बहुत ही संकरा है। इसके बावजूद भी चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से चलती हैं। यही कारण रहा कि गुरूवार को तीव्र गति की ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मण व उसकी पत्नी को चपेट में ले लिया। परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments

Post a Comment

Home