बकाया मानदेय नहीं मिला तो होगा साक्षरता परीक्षा का बहिष्कारः राजकुमार यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के रामनगर ब्लाक उपाध्यक्ष सत्यपाल गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने बकाये मानदेय को लेकर परीक्षा बहिष्कार के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि यदि 25 मार्च से पहले शिक्षा प्रेरकों का अब तक का बकाया मानदेय नहीं दिया जाता है तो हम प्रदेश स्तरीय आह्वान पर 25 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। साथ ही 2 अप्रैल से शुरू हो रहे दिल्ली के धरने के समर्थन कर सत्ते के नशे में सोई सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे। इस अवसर पर वंदन, प्रीति, बबिता, अनीता, रेनू, अभिषेक, इम्तियाज, चन्द्रशेखर, शील, उषा, अंजू, मंजू, नसीमा, परवीन, संगीता, रीता, गीता सहित तमाम शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home