पूविवि में निःशुल्क आईएएस-पीसीएस कोचिंग का उद्घाटित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान मंेस्थित आर.एन. गुप्ता सभागार में बुधवार को निःशुल्क कोचिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थियों में इस भागमभाग की जिंदगी में धैर्य और आत्मविश्वास का होना जरूरी है। प्रबल आत्मविश्वास से ही विजय मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में निराशा घातक होती है। ऐसे में आपको अपने मन से निराशा को त्यागना पड़ेगा। इसी क्रम में उन्होंने एक पत्रिका की  प्रश्नोत्तरी का उदाहरण देते हुये कहा कि सफलता और असफलता के बीच की दूरी सिर्फ 3 फीट की होती है। इसके पूर्व सादात डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. अपरबल राम यादव ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिये यह कोचिंग वरदान साबित होगी। टीडी कालेज में हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डा. सरोज सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिये यह कोचिंग सराहनीय कार्य है। प्रबंध संकाय के अध्यक्ष प्रो. बीडी शर्मा ने कहा कि यह कोचिंग निश्चित रूप से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में सहायक होगी। धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कोचिंग के समन्वयक पूर्व प्राचार्य डा. मनराज यादव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि कमजोर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर अंजाम तक पहुंचाया जाय। समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्राचार्य डा. एसपी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. राजीव कुमार, डा. विनय वर्मा, डा. आलोक दास, डा. धर्मेंद्र सिह, अमलदार यादव, डा. स्वतंत्र कुमार, श्याम त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, डा. इन्द्रेश कुमार, श्याम श्रीवास्तव, डा. हरिश्चन्द्र मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home