इंजीनियरिंग के 3 छात्रों ने गेट क्वालीफाई कर किया नाम रोशन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 3 छात्रों ने गेट परीक्षा 2018 में अपना परचम लहराया है। जिले में सर्वाधिक अंक 50.68 वैभव श्रीवास्तव ने पाकर विभाग का नाम रोशन किया है। इसके अलावा जितेन्द्र जोशी व शिवम सिंह ने भी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया है। विभागाध्यक्ष डा. सौरभ पाल, विभाग के प्राध्यापक दीप प्रकाश सिंह एवं अपर्णा सिंह ने तीना बच्चों को बधाई दिया है। तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को गेट परीक्षा देने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है और परीक्षा शुल्क इस योजना के  द्वारा पूरित किया जाता है।

No comments

Post a Comment

Home