स्टेशनरी के आपूर्ति की नीलामी 28 मार्च को होगी

जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये जनपद न्यायालय के पृथक-पृथक अधिष्ठानों में प्रयुक्त होने वाली लेखन सामग्री, स्टेशनरी आदि की आपूर्ति हेतु पंजीकृत फर्मों/दुकानों के लिये आपूर्तिकर्ताओं से मुहरबन्द निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा 27 मार्च तक केन्द्रीय नजारत में सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। 28 मार्च को अध्यक्ष क्रय समिति के विश्राम कक्ष में निविदादाताओं की उपस्थिति में ढाई बजे खोली जायेगी। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष क्रय समिति जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments

Post a Comment

Home