जौनपुर। शक्तिपीठ मां चौरामाता चहारसू चैराहा का 43 वां भव्य वार्षिक श्रृंगार महोत्सव एवं पारंम्परिक विशाल भण्डारा का आयोजन 27 मार्च दिन मंगलवार को धूमधाम से किया जायेगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर रात में भजन और देवी गीत का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में काशी रत्न से सम्मानित अन्र्तराष्ट्रीय भजन गायक डा0 अमलेश शुक्ल अमन, भजन गायक मनोज सोनी, कलाकार आशीष माली, गायक राजेन्द्र सिंह राज जहां अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन करेगें वहीं यश गुप्ता नटखट वांसुरी वादन और श्रद्धा माली चचंल नृत्य प्रस्तुत करेगी वही सांवरा ग्रुप इलाहाबाद द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ जौनपुर द्वारा किया जायेगा। संस्था के सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर भंडारे में भाग ले और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करे
दीपक श्रीवास्तव पत्रकार
अरुण श्रीवास्तव पत्रकार
मीडिया प्रभारी
No comments
Post a Comment